पुरानी शराब की तरह जैसे जैसे महिलाओ की उम्र बढती जाती है वोह और ज्यादा परिपक्व, मजबूत और समझदार होती चली जाती है और यही तो मर्द पसंद करते है एक ऐसा मजबूत स्तम्भ जो उन्हें संभाल भी सके और जिस से वोह हमेशा बधे भी रहे.
चलिए इसे दुसरे नज़रिए से देखने की कोशिश करते है, मर्द अपने लिए एक ऐसा साथी तलाश करते है जो या तो उनके बराबर का हो या उनसे ज्यादा मजबूत हो, के अगर कभी ज़रुरत पड़े तो उनकी साथी उन्हें सम्भाल सके और गिरने ना दे.
आइये आपको बताते है वोह 10 बड़े कारण जिस वजह से मर्द अपने से बड़ी उम्र की महिलाओ से इश्क फरमाते है ;
-
स्वतंत्रता – आज़ादी – होनहार

ऐसी महिलाये मर्दों को आज़ादी देती है के वोह अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जी सके, वोह अपने इस रिश्ते को ज्यादा समझदारी से निभाती है, निर्णय चाहे एक छोटी डेट का हो या संतान उत्पत्ति का वोह काफी परिपक्व सोच के साथ सामने आती है, जिससे मर्द को हौसला भी मिलता है सकून भी .
-
वोह तजुर्बेकार होती है !

बिस्तर हो या जिंदगी की कशमकश वोह हर तरह से तैयार रहती है, क्युकी उन्हें पता होता है के के उन्हें अब आगे क्या करना है, यही तजुर्बा तो उनकी ताकत है और मर्द की कमजोरी जिस वजह से वोह उनके पास खीचा चला जाता है .
-
उनके पास होता है ज़बरदस्त आत्मविश्वास

अधिक उम्र की औरतो के पास खोने को कुछ खास नहीं होता, आप कह सकते है के उनके मन से डर निकल चूका होता है, वोह अगर चाहे तो कसी भी मर्द को घुटनों पर ला कर खड़ा कर सकती है, अगर ऐसी महिला किसी मर्द से प्रेम करती है तो वोह सीधे जा कर उसे प्रोपोज़ करती है और अपनी अदा से उसे बाध्य कर देती है के वोह भी उन्हें चाहने लगे. इसी आत्मविश्वास में मर्द दीवाने होते है .
-
मर्द ढूँढ़ते है एक परिपक्व चेहरा

ऐसी महिलाये दिखने में बेहद शालीन, मजबूत और एक elegant लगती है, उनका यही परिपक्वता वाला लुक मर्दों को उनका दीवाना बना देता है .
-
उन्हें पता होता है के उन्हें क्या करना है, उनकी यही समझदारी उनकी ताकत होती है .

ऐसी महिलाये अपने जीवन में किस चीज़ को कितनी तवज्जो देनी है जानती है, उनकी जिंदगी में उन्हें यह पता होता है के पहले क्या करना है – उसके बाद क्या और उसके बाद क्या , यह एक तरह का समझदारी वाला वोह निर्णय है जो हर मर्द अपने जीवनसाथी में तलाशता है .
-
चेहरा नहीं मजबूती मायने रखती है

ऐसी महिलाये अक्सर अन्दर से ज्यादा मजबूत और अपने जीवन में ज्यादा स्टेबल होती है , चेहरा यहाँ मायने नहीं रखता सोच रखती है , जैसा की हमने पहले भी बताया है के हर मर्द अपने लिए एक मजबूत कन्धा ढूँढता है के अगर कभी उसे ज़रुरत हो तो उसका साथी मजबूती के साथ उसका हाथ थम के रखे और उसे उस मसीबत और बुरे वक्त से निकलने में मदद करे .
-
ऐसी महिलाये कम बोलना पसंद करती है

यह सबसे बड़ी खूबी है जिसे मर्द पसंद करते है, ऐसा साथी जो उन्हें सुने , उनकी मुश्किलों को समझे, ना की हर वक्त उन्हें सुनाता रहे . दुसरे शब्दों में कहे तो मर्दों को रेडियो नहीं माइक्रोफोन ज्यादा पसंद होता है .
-
पार्टी में चार चाँद लगाना

अगर मर्द किसी बड़ी उम्र की महिला के साथ डेट करते है या पार्टी करते है तो उन्हें इस बात का अहसास बखूबी रहता है के इस पार्टी के बाद या पार्टी के दौरान जो भी होगा उसका बोझ सिर्फ मर्द के कंधो पर नहीं आएगा, हालाकि इसका मतलब एक दुसरे की बाहों में झूलने से लेकर भविष्य की बेहतर प्लानिंग से आगे बढ़ता हुआ शराब के नशे में चूर होते हुए पलंग तक जा सकता है पर जो भी हो वोह यह लम्हा आपकी जिंदगी में चार चाँद लगा ही जाता है .
-
आर्थिक रूप से मजबूत

ऐसी महिलाये आर्थिक रूप से मजबूत होती है जो मर्दों को यह अहसास दिलाती है के उनका साथ मर्दों को और भी ज्यादा मजबूत बना देगा .
-
वोह आपकी जिन्दी में ज्यादा अडचने नहीं डालती

BUDDI AMMA
Comments are closed.