क्या हो जब हर रोज़ की तरह सुबह हो, आप उठे और अपनी चाय की प्याली से चुस्की ले और जैसे ही अपने घर से बहार कदम रखे …अरे यह कौन है ?? यह अजीब प्राणी कौन है ..? कोई फैंसी ड्रेस कम्पीटीशन तो नहीं चल रहा ..?
आप दुबारा घर में घुसते है, टीवी ओन करते है, यह क्या – धरती पर अज्ञात जीव ..? हर जगह ? यह दुश्मन है या दोस्त ..? पर यह यहाँ आए कैसे ..? कोई पोर्टल ..? कोई समय संचालक दरवाज़ा ..? कैसे ..?
अब हम धरती वासिओ का क्या होगा ..? क्या यह हम पर हमला कर हमे मार डालेगे ..? तभी ..BooooooMMMMM
किसी ने आपके घर की खिड़की पर पत्थर मारा, पर आखिर यह लोग हम पर हमला क्यों कर रहे है, इनका मकसद क्या है, यह यहाँ क्यों आए है , यह किस ग्रह से आए है, आसमान से आए है पाताल से ….???